छगन भुजबल का दमानिया पर पलटवार, लगा रही है झूठे आरोप

मनी लॉड्रींग के मामले में ऑर्थर रोड जेल में बद एनसीपी नेता छगन भुजबल ने अंजली दमानिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है की दमानिया उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है। भुजबल ने इस बाबत ऑर्थर रोड जेल से प्रसिद्धी पत्रक निकाला। भुजबल का कहना है की दमानिया नहीं चाहती है की उन्हे अस्पताल में इलाज मिले इसलिए वह ऐसे आरोप लगा रही है। साथ ही वह अपने वकिल से सलाह मशवरा करने के बाद दमानिया के खिलाफ उचित कार्यवाई करेंगे।

प्रत्येक सर्कल में सामुदायिक टीवी लगाई गई है। और उस टीवी में सिर्फ दूरदर्शन चैनल आता है। ऐसा दावा छगन भूजबल ने किया है। साथ ही जेल में सीसीटीवी लगाए गए है। जहां हर चीज की रिकॉर्डींग की जाती हैष इसलिए दमानिया के सारे आरोप बेबेूनियाद है। तो वही राज्य सरकार ने विशेष पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण विभाग को इस मामले की जांच का जिम्मा सौपा है। 19 तारीख को दमानिया को अपना बयान दर्ज कराना होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़