चीनी घोटाले को लेकर कोर्ट पहुंचे अन्ना

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - समाजसेवी अन्ना हजारे ने नेताओं द्वारा चलाये जा रहे शक्कर के कारखानों पर घोटाले का आरोप लगाते हुए मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अन्ना हजारे ने बंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर करके 25 हजार करोड़ रुपये के चीनी सहकारी उद्योग घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की। हजारे ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए दो दीवानी जनहित याचिकाएं और एक फौजदारी जनहित याचिका दायर कीं। फौजदारी जनहित याचिका पर छह जनवरी को न्यायमूर्ति अभय ओका की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने सुनवाई होने की संभावना है। याचिकाओं में आरोप लगाया गया कि चीनी सहकारी उद्योगों पर पहले ऋण लादकर और फिर इसकी इकाइयों को मामूली दामों पर बेचकर शासन में धोखाधड़ी की गई जिससे सरकार, सहकारी क्षेत्र एवं लोगों को 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़