पांचवीं बार नगरसेवक का सरताज इनके नाम...

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - बीएमसी चुनाव में एमआयएम की उम्मीद्वार वकारुनिस्सा अंसारी और बीजेपी की उम्मीदवार शैलजा गिरकर पांचवीं बार बीएमसी चुनावी मैदान में उतरी थी। वकारुनिस्सा अंसारी को प्रभाग क्रमांक 223 से कांग्रेस की उम्मीदवारी ना मिलने की वजह से उन्होंने एमआयएम का दामन थामा। इसी प्रभाग में पूर्व विरोधी दल के नेता ज्ञानराज निकम की बेटी निकीता ने चार बार जीत का ताज अपने नाम करने वाली वकारुनिस्सा अंसारी को हराया।

वहीं शैलजा गिरकर प्रभाग क्रमांक 21 से चुनाव लड़ रहीं थी, जहां उन्हें जीत हासिल हुई और वे लगातार पांचवीं बार चुनाव जीती। वकारुनिस्सा अंसारी पांचवी बार चुनाव ना जीत सकीं, लगातार चार बार जीत के रिकॉर्ड से ही उन्हें बोध लगाना पड़ा।

चौका ठोकने वाले नगरसेवक

शिवसेना - रमेश कोरगावकर

बीजेपी - उज्जवला मोडक

हैट्रिक ठोकने वाले नगरसेवक





अगली खबर
अन्य न्यूज़