फिर सावरकर स्मारक अध्यक्ष बनें अरूण जोशी

दादर - स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष पद पर अरूण जोशी का लगातार सातवीं बार चुना गया है। वहीं कार्याध्यक्ष पद सावरकर के नाती रणजीत सावरकर संभालेंगे। सोमवार को चुनाव अधिकारी राजेंद्र वराडकर ने अरुण जोशी के नाम की घोषणा की। अरुण जोशी ने अपने कार्यकाल के दौरान स्मारक के लिए बहुत कार्य किए हैं। स्वातंत्र्यवीर सावरकर सभागृह का निर्माण, पोर्ट ब्लेअर विमानतल पर स्व. सावरकर की मूर्ति स्थापना, सावरकर के चुने ग्रंथों का संपादन 12 प्रांतिक भाषांओं में करना ये जोशी के उल्लेखनीय कार्य हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़