जारी रहेंगी तोड़क कार्रवाई

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई- बेहराम पाड़ा में हुए हादसे के बाद बीएमसी आयुक्त ने 14 फीट से ऊंचे झोपड़ों को तोड़ने का आदेश दिया था। जिसपर बुधवार को हुई बीएमसी स्थाई समिति की बैठक में मनसे को छोड़ बाकी सारी पार्टियों ने बीएमसी के इस तोड़क कार्रवाई का विरोध किया। तो वही बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने ये साफ कर दिया की 14 फीट से ऊंचे झोपड़ो पर कार्रवाई जारी रहेगी। मेहता ने ये भी साफ कर दिया की अगर इसके बाद भी किसी इलाके मे अवैध निर्माण होता है तो उसके लिए वहां के सहाय्यक आयुक्त को जवाबदार माना और उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़