वार्ड 223 में एमआईएम-कांग्रेस की टक्कर

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सैडहर्स्ट रोड - प्रभाग क्रमांक 223 में एमआईएम और कांग्रेस के बीच कड़ी लड़ाई है। यह प्रभाग महिला आरक्षित होने के कारण कांग्रेस की तरफ से ज्ञानराज निकम की बेटी निकीता निकम और एमआईएम की वखारुन्निसा अन्सारी चुनाव लड़ रही हैं। दोनों ने क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई हुई है, जिसके चलते दोनों में से चुनाव करना जनता के लिए बड़ी चुनौती है। जिससे चुनाव का चुनौतीपूर्ण होना तय है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़