बीडीडी चॉल का रुक सकता है पुनर्विकास

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नई गृहनिर्माण नीति आज जाहिर होने वाली है। जिसमें बीडीडी चॉल के पुनर्विकास के काम का समावेशह है। चॉल वासियों की मांग है कि उन्हें 500 स्क्वेयर फुट की जगह 567 स्क्वेयर फुट मिले। साथ ही 15 लाख रुपये कार्पस फंड। चॉल के संगठन ने सरकार से अपील कि है कि यदि उनकी ये मांगे पूरी नहीं हुई तो वे पुनर्विकास के काम के लिए राजी नहीं होंगे। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़