बाल दिवस पर बच्चों को मिला उपहार

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

अंधेरी पूर्व -14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में पालिका प्रभाग क्रमांक 75 में भाजपा के संभावित उम्मीदवार अविनाश भागवत ने विभाग के बच्चों संग बालदिवस मनाया। भागवत ने बच्चों को खाने-पीने,खेलने और स्कूल की उपयोगी वस्तुएं भी वितरित की। भागवत ने कहा कि बच्चों के संग समय बिताकर उन्हें बहुत अच्छा लगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़