25 मई को भारत बंद का ऐलान

केंद्र सरकार के अन्य पिछड़ी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराने से इनकार करने के बाद BAMCEF की ओर से 25 मई को भारत बंद (Bharat bandh)  का एलान किया गया है। बामसेफ के अलावा 25 मई को भारत बंद को बहुजन मुक्ति पार्टी का भी समर्थन मिला है। बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक ने भी 25 मई को भारत बंद को अपना समर्थन दिया है।

बंद के लिए सोशल मीडिया अभियान पूरे पैमाने पर हैं। केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न किए जाने, ईवीएम घोटाला, निजी क्षेत्रों में एससी एसटी व ओबीसी को आरक्षण लागू न किए जाने, एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिए जाने व एनआरसी, एनपीआर, सीएए के विरोध, लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानून, जबरदस्ती वैक्सीनेशन करने व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किए जाने आदि मुद्दों को लेकर भारत बंद का एलान किया गया है। 

मुंबई में कुछ खास असर नहीं 

भले ही BAMCEF की ओर से भारत बंद का एलान किया गया हो लेकिन मुंबई और आसपास के इलाको में इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। सरकारी कार्योलयो के साथ साथ प्राइवेट दफ्तर भी सामान्य रुप से चालु रहेंगे।  परिवहन सेवा पर भी इसका कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है।  

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र सरकार ने 1 जून से 31 जुलाई के बीच मछली पकड़ने पर लगाया प्रतिबंध

अगली खबर
अन्य न्यूज़