भूमिपूजन से चमकेगी मुंबई

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुंबई - बीएमसी चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए तमाम बुनियादी सुविधा योजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन करने में भाजपा और शिवसेना लगी हैं। दोनों ही पार्टियां तमाम विकासकार्यों का श्रेय लेने की कोशिश में जुटी हैं। यहीं वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अधिकाधिक प्रकल्पों का भूमिपूजन भाजपा और शिवसेना करवा रही हैं। शिवस्मारक और मेट्रो प्रकल्प, मुंबई ट्रान्स हार्बर लिंक, कलानगर जंक्शन फ्लाईओवर और कुर्ला-वाकोला उन्नत मार्ग का भूमिपूजन प्रधानमंत्री के हाथों 24 दिसंबर को होना है। एमएमआरडीए द्वारा इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि शनिवार 24 दिसंबर को 3 बजे बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में इन चारों प्रकल्पों का भूमिपूजन प्रधानमंत्री के हाथों होगा। मेट्रो-2ब, मेट्रो-4 और मुंबई-नवी मुंबई को जोडने वाले एमटीएचल प्रकल्प मुंबई के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़