गोरेगांव में खिला कमल

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गोरेगांव - गोरेगांव में शिवसेना के किले में सेंध लगाते हुए इस बार भाजपा ने 8 में से 5 सीटों पर कब्जा जमा लिया। गोरेगांव पूर्व में जहां शिवसेना के 3 उम्मीदवार विजयी हुए वहीं गोरगांव पश्चिम में पांचों सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहराया। यह इलाके शिवसेना के गढ़ माने जाते थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़