बीजेपी ने पीठ पर हमला किया - शिवसेना सांसद संजय राउत

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंद कई विधायको के साथ गुजरात में है।  बताया जा रहा है की एकनाथ शिंदे सरकार से नाराज है। एकनाथ शिंदे के साथ मौजूदा समय में 25 से भी ज्यादा विधायक होने की बात कही जा रही है। एकनाथ शिंदे के इस रवैये के बाद महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बादल छाए है। बताय़ा जा रहा है की एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के साथ साथ कांग्रेस के भी विधायक है।  

'बीजेपी ने शिवसेना की पीठ पर हमला किया'

शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा की "बीजेपी ने शिवसेना की पीठ पर हमला किया है,महाराष्ट्र में किसी तरह की राजनीतिक भूकंप की कोई स्थिती नहीं है,मध्यप्रदेश की तरह महाराष्ट्र मे भी सरकरा को गिराने की कोशिस की जा रही है लेकिन बीजेपी इसमे सफल नही होगी"

एनसीपी में भी फुट की चिंता  

राज्यसभा और विधान परिषद में महाविकास आघाड़ी सरकार को उम्मीद के मुताबिक जीत ना मिलने के कारण सरकार के पार्टियों में फुट पड़ गई है। शिवसेना और कांग्रेस के साथ साथ  अब एनसीपी को भी फुट का डर सता है। एनसीपी , कांग्रेस और शिवसेना ने अपने अपने विधायको की बैठक बुलाई ।  

यह भी पढ़ेसंकट में महाराष्ट्र सरकार! शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 25 विधायको के साथ गुजरात मे

अगली खबर
अन्य न्यूज़