'बीजेपी करवा रही तोड़क कार्रवाई'

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - लाइसेंस धारक स्टाॅल्स पर तोड़क कार्रवाई में भाजपा का हाथ होने का आरोप आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति मेनन ने लगाया है। वे मंगलवार को मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रही थी।

प्रीति मेनन ने कहा कि बांद्रा लिकिंग रोड के स्टॉल्स पर तोड़क कार्रवाई नहीं करने का अादेश न्यायालय ने दिया था बावजूद इसके बीएमसी ने यहां पर तोड़क कार्रवाई की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिसके लिए जिम्मेदार बीएमसी अधिकारियों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस मामले में किसी पार्टी का कोई नेता सामने नहीं आया।

प्रीति ने आरोप लगाया कि भाजपा मुंबई अध्यक्ष अाशिष शेलार विधानसभा में अल्पसंख्यक वोट नहीं मिलने का बदला निकाल रहे हैं और तोड़क कार्रवाई करवा रहे हैं। मेनन ने कहा कि 8 फरवरी को इस कार्रवाई के विरोध में सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से पुलिस उपायुक्त कार्यालय तक मोर्चा निकाला जाएगा और 13 फरवरी को बडी मस्जिद से मातोश्री बंगले तक मोर्चा निकालकर आदित्य ठाकरे से मुलाकात की जाएगी।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़