युवाओं में पकड़ बनाने के लिए बीजेपी ने शुरू किया 'कॉफी विथ युथ' कार्यक्रम

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री में चाय पर चर्चा नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया था, जो काफी सफल भी रहा। इसी के आधार पर अब बीजेपी ने महाराष्ट्र में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए भी युवाओं से जुड़ने के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।  बीजेपी ने युवाओं से अपने आप को जोड़ने के लिए  'कॉफी विथ युथ' कार्यक्रम का आगाज किया है।  इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के अलग अलग नेता अलग अलग जगहों पर जाकर युवाओं से मुलाकात कर रहे है और उनके साथ कॉफी पर राज्य के विषय के बारे में चर्चा कर रहे है।  

                                     (कॉफी विथ कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते विनोद तावड़े)

बीजेपी की युवा ब्रिगेड को यह विशेष ध्यान कार्यक्रम सौंपा गया है। इस कार्यक्रम में  पूनम महाजन, प्रीतम मुंडे, डॉ.सुजय विखे-पाटिल, रक्षा खड़से और गौतम गंभीर जैसे युवा नेताओं के हिस्सा लेने की भी खबरें है।  विनोद तावड़े और रंजीत पाटिल और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी इस कार्यक्रम में युवाओं से बात करेंगे।  

किन बातों पर होगी चर्चा

इन कार्यक्रमों के दौरान विशेष जोर युवाओं के लिए लिए गए फैसलों, 370 के निरस्तीकरण, 35A, राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक ले जाने के प्रयासों और इनमें युवाओं की भागीदारी पर चर्चा हो रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़