खडसे ने कल फडणवीस और महाजन पर लगाया था बड़ा आरोप, आज साथ में बैठ कर खाया खाना

गुरुवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन के विरोध के कारण ही उनका टिकट काटा गया लेकिन शुक्रवार को मीडिया में एक वीडियो सामें आय जिसमें ये तीनों नेता एक साथ मिल कर लंच कर रहे हैं 

विधानसभा के चुनाव बाद खडसे ने महाराष्ट्र के सीनियर बीजेपी नेताओं पर कई बार आरोप लगाया कि उन्हें चुनाव में टिकट जानबूझकर नहीं दिया गया और उनकी बेटी की हार में बीजेपी के कुछ नेताओं ने मुख्य भूमिक निभाई थी।

खडसे ने शिकायत बीजेपी के आला नेताओं से भी की, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होती देख आखिर खडसे नाराज हो गएऔर उन्होंने गुरूवार को इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन के विरोध के कारण ही उनका टिकट चुनाव से काटा गया

पढ़ें: बीजेपी नेता ने नाम लेते हुए बताया, इन दो नेताओं के कारण मुझे टिकट नहीं दिया गया

खडसे के इस आरोप को गिरीश महाजन ने सिरे से खारिज कर दिया, लेकिन फडणवीस  की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 

इसके बाद शुक्रवार को जलगांव में जिला पंचायत चुनाव के मद्देनजर एकनाथ खडसे, फडणवीस और सिरीश महाजन ने आधे घंटे तक बैठक की और इस दौरान ब्रेक फ़ास्ट भी किया। 

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खडसे ने कहा कि, मेरी नाराजगी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई

अगली खबर
अन्य न्यूज़