बीजेपी में एकला चालों की मांग

मुंबई- एक तरफ भले ही बीजेपी और शिवसेना के बीच युति को लेकर बैठको का दौर चल रहा है , लेकिन वही दूसरी तरफ बीजेपी में एकला चालों की मांग जोरो पर है। ठाणे में चल रहे राज्यस्तरीय पार्टी बैठक में पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मधू चव्हाण ने पूर्ण सत्ता की बात कही।

बीजेपी की ओर से आशिष शेलार, प्रकाश मेहता और विनोद तावडे युति के मुद्दे पर शिवसेना से बात कर रहे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़