राम कदम विवाद: महिला आयोग में पेश हुए कदम, बिना शर्त मांगी माफ़ी

आख़िरकार बीजेपी विधायक राम कदम ने महिला आयोग से बिना शर्त माफ़ी मांग ली और आगे से महिलाओं के खिलाफ कोई भी अपमानजनक बात नहीं बोलने का वादा भी किया। इसके साथ ही उस विवाद का अंत हो गया जिसमें राम कदम ने महिलाओं को भगा कर शादी करवाने की बात कही थी।

 

बिना शर्त मांगी माफ़ी  

महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने बताया कि राम कदम ने सोमवार को अपने दिए गए बयान पर बिना शर्त माफ़ी मांग ली। साथ ही उन्होंने आगे से महिला का सम्मान करने और कोई भी विवादित बयान नहीं देने की भी बात कही।

अब राम कदम के माफ़ी मांग लेने के बाद सारे विवाद का पटाक्षेप हो गया। इसके पहले तो विपक्ष के सारे दल एक सुर में राम कदम का इस्तीफा मांग रहे थे।

क्या कहा था राम कदम ने?

राम कदम ने अपने दही हांडी उत्सव में भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा था कि आगे लड़के पसंद आती है तो वे लड़के के मां-बाप की सहमति से लड़की की शादी के लिए उसे भगा कर ले जाने में मदद करेंगे।

इसके बाद इस बयान को लेकर काफी विवाद हो गया था। महिला आयोग ने भी कदम को इस माामले में माफी मांगने को कहा था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़