भाजपा विधायक ने उठाई विधान परिषद खत्म करने की मांग

नरीमन प्वाइंट - भाजपा के विधायक अनिल गोटे ने विधान परिषद सभा को बरखास्त करने की मांग की है। इसके लिए अनिल गोटे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि विधान परिषद को बरखास्त कर दिया जाए।

अनिल गोटे ने पत्र में लिखा है "देश के सिर्फ 6 राज्यों में विधान परिषद अस्तित्व में है, विधान परिषद को संवैधानिक अधिकार नही है, विधानसभा चुनाव में जिन्हें मतदाता नकार देते हैं उन्हें विधानपरिषद से प्रवेश मिल जाता है। विधान परिषद वरिष्ठ सभागृह नहीं होकर असंतुष्ट राजनीति का अड्डा बन जाता है। विधान परिषद में ग. दि. माडगुलकर, वसंत बापट, ना. धो. महानोर, मा. गो. वैद्य, वंसत देसाई जैसे विद्वान विधान परिषद का मार्गदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब सरकार के कार्य में रोड़ा अटकाने के लिए विधानपरिषद का इस्तेमाल किया जा रहा है। राज्य सरकार का स्थानिक विकास निधि, पगार, भत्ते, मुफ्त प्रवास, मुफ्त आरोग्य सेवा, विकास निधि पर प्रतिवर्ष 300 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। इसलिए इसे बंद ही कर दिया जाना चाहिए"

अगली खबर
अन्य न्यूज़