बीजेपी पर फिर भड़की सेना

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

नरिमन पॉइंट – पैरोल पर बाहर आकर आरोपी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। बीजेपी पर इस तरह का आरोप शिवसेना उपनेता व विधायक नीलम गोऱ्हे ने लगाया है। नीलम गोऱ्हे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया था कि गणेश पांडे मामले की रिपोर्ट मंगाकर वे खुद इस मामले को देखेंगे। पर छह महीने हो गए अभी तक क्या हुआ? गोऱ्हे ने मांग की है कि राष्ट्रीय महिला आयोग व उच्च न्यायालय इस मामले की पर ध्यान दें।

इस मौके पर गोऱ्हे ने नारायण राणे पर भी निशाना साधा। मजाकिया अंदाज में कहा कि नारायण राणे ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की सिर्फ हवा छोड़ी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़