बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी ने कसी कमर!

भले  ही बीएमसी चुनाव(BMC Election)  में अभी लगभग एक साल बाकी हो , लेकिन सभी पार्टियों ने इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहाँ एक ओर कांग्रेस(Congress)  अपने दम पर अकेले बीएमसी चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है तो वही कयास लगाए जा रहे है कि शिवसेना (Shivsena)  और एनसीपी (NCP)  एक साथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ सकते है। 

बीजेपी (BJP)  ने भी बीएमसी चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शिवसेना से साथ छूटने के बाद बीएमसी पर बीजेपी अपना झंडा फहराना चाहती है। आगामी बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू ककर दी है। जहाँ एक और जमीनी स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है तो वही दूसरी ओर बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं को भी इसके लिए प्रशिक्षण (Training)  देना शुरू कर दिया है। 

बीएमसी चुनाव में बीजेपी इस बार किसी भी तरह की कोई भी ढिलाई नही  रखना चाहती है। मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के बाद शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया है। महाराष्ट्र में सरकार बनने के साथ ही शिवसेना ने बीएमसी में भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया। जिसके कारण अब बीजेपी बीएमसी पर अपना कब्जा चाहती हैं। लिहाजा बीएमसी चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने अभी से ही तैयारियों के साथ साथ रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़