देवर और भाभी ने भी मारी बाजी

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी – ए वॉर्ड में बीजेपी को दो सीट प्राप्त हुयी जबकि शिवसेना ने एक सीट पर जीत दर्ज की। वॉर्ड पुनर्रचना से पहले यहां कांग्रेस के दो नगरसेवक थे लेकिन इस बार कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला। 

ए वॉर्ड में स्थित प्रभाग क्रमांक 225 इस बार अनुसूचित महिलाओं के लिए आरक्षित था। इस बार यहां से सुजाता सानप 10,388 मतों से विजयी हुयी। सानप के सामने बीजेपी की योजना ठोकले खड़ी थी। ठोकले को 6886 मत मिले। प्रभाग 226 सामान्य सीट था, यहां से बीजेपी की हर्षिता नार्वेकर 11 हजार 53 मतों से जबकि 227 से मकरंद नार्वेकर 6 हजार 987 मतों से विजयी हुए। हर्षिता और मकरंद में देवर और भाभी का सम्बन्ध है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़