105-106 वॉर्ड की उठापटक

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मुलुंड - बीएमसी चुनाव को ध्यान में रख मुलुंड पूर्व के वॉर्ड क्रमांक 105-106 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बीच टशन शुरु हो गई है 106 वॉर्ड को ओपन कैटेगरी के लिए रखा गया है। जिसके चलते दूसरे वॉर्ड के उम्मीदवार वॉर्ड क्रमांक 106 से चुनाव लड़ना चाहते हैं। वर्तमान में इस वॉर्ड से सुजाता पाठक मनसे की नगरसेविका हैं। पर यह वॉर्ड ओपन कैटेगरी के लिए है, वहीं बगल का वॉर्ड क्रमांक 105 महिलाओं के लिए आरक्षित है। ऐसा माना जा रहा है कि मनसे के सत्यवान दलवी वॉर्ड 106 से चुनाव लड़ेंगे। वहीं वॉर्ड 105 के नगरसेवक नंदकुमार वैती की भी 106 वॉर्ड से चुनाव लड़ने की संभावना देखी जा रही है। यहां तक तो ठीक ही था पर इस दौड़ में सांसद किरीट सोमैया के बेटा नील सोमैया भी कूंदने वाले हैं। 106 में से वे चुनाव लड़ने वाले हैं जिसमें किरीट सोमैया अपनी पूरी ताकत झोकने वाले हैं। अब 106 की वर्तमान नगरसेविका सुजाता पाठक की स्थिति क्या होने वाली है यह देखना दिलचस्प होगा। हलांकि इस तरह के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि पाठक 106 को छोड़कर वॉर्ड 105 से चुनाव लड़ सकती हैं, जो महिलाओं के लिए आरक्षित है। इस पर सुजाता पाठक का कहना है कि पार्टी का जो भी निर्णय होगा उन्हें मान्य होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़