15 करोड़ वाले बयान पर जावेद अख्तर ने वारिस पठान को लगाईं लताड़, कहा- 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका किसने दिया?

AIMIM के नेता वारिस पठान (Waris Pathan) के द्वारा दिए गये भड़काऊ बयान का बालीवुड के जानेमाने गीतकार और स्क्रीन प्ले राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने विरोध करते हुए लताड़ लगाईं है। जावेद अख्तर ने वारिस पठान को मुस्लिम लीग (muslim league) की मानसिकता वाला बताते हुए कहा,'तुम किसके नौकर हो... तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका किसने दिया है।' इतना ही नहीं जावेद अख्तर ने वारिस पठान जैसे लोगों से सावधान रहने की बात कही है।

जावेद अख्तर कोल्हापुर (kolhapur) में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,'आजादी के बाद भी देश में मुस्लिम लीग की मानसिकता पूरी तरह नहीं गई थी और इसका उदाहरण वारिस पठान जैसे लोग हैं।

आपको बता दें कि 15 फरवरी को कर्नाटक के गुलबर्ग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM की तरफ से एक जनसभा आयोजित की गयी थी। इस सभा में वारिस पठान के अलावा असदुद्दीन ओवैसी सहित पार्टी के अन्य नेता भी थे। इस सभा को संबोधित करते हुए वारिस पठान ने भड़काऊ बयान दिया है।

उन्‍होंने दिल्‍ली के शाहीन बाग (shaheen bagh) में सीएए के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के संदर्भ में कहा कि, हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं लेकिन इसके  लिए हमें इकट्ठा होना पड़ेगा, आजादी मांगने से नहीं मिलती, बल्कि छिनने से मिलती है। पठान ने कहा, हमने महिलाओं को आगे कर दिया है। लेकिन ध्‍यान रखना कि अभी तक केवल शेरनियां ही बाहर आई हैं और आपके पसीने छूट गये अगर हम सभी बाहर निकल आए तो क्‍या होगा. हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं।  

वारिस पठान का बयान सोशल मीडिया (social media) में वायरल (viral video) होने के बाद वे चारों तरफ से घिर गये। उन पर लोग कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं, यही नहीं उनके इस बयान पर कई मुस्लिम संगठन सहित राजनीतिक दलों ने भी आपत्ति जताई।

आपको बता दें कि AIMIM ने पठान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है।

पढ़ें: MIM प्रवक्ता वारिस पठान का भड़काउ बयान, कहा- हम 15 करोड़ है लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़