CAA, NRC कोरोना वायसर से भी खतरनाक- एनसीपी विधायक

CAA, NPR और NRC के विरोध को लेकर देेशभर में अलग अलग इलाको में विरोध प्रदर्शन हो रहे है।  महाराष्ट्र में भी कांग्रेस और एनसीपी लगातार इसका विरोध कर रहे है।  अब एनसीपी विधायक ने इस मसले पर एक अजीब बयान दिया है। एनसीपी विधायक प्रकाश गजभिये ने CAA, NRC की तुलना दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से कर दी। एनसीपी विधायक का कहना है की  CAA, NRC और NPR कोरोना वायरस से भी खतरनाक है। 

क्या कहा प्रकाश गजभिये ने 

आज से महाराष्ट्र का बजट सत्र शुरु हुआ। विधानभवन में सत्र के पहले ही दिन एनसीपी विधायक काले कपड़े पहनकर हाथ में तिरंगा लेकर CAA , NRC और NPR का विरोध करते हुए नजर आए।  प्रकाश गजभिये का कहना है की " CAA, NRC और NPR के कारण देश का माहौल काफी खराब हो गया है , ये देश हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई , बौद्ध सभी धर्मों के माननेवालों के रहने के लिए है, CAA , NRC और NPR से देश में अशांती फैली है ,इसलिये मै इसे कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताता हूं"

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्‍ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई इस मुलाकात में मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे के साथ साथ राज्य के पर्यटन मंत्री  आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत भी मौजूद थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्य में CAA और NPR लागू करने के संकेत दिये थे।

आपको बता दे की चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत होने के बाद इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 2,592 हो गई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़