भगवान की शरण में प्रत्याशी

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गिरगांव - मंगलवार को मुंबई महानगर पालिका का चुनाव होना है। पिछले कई दिनों से प्रचार में व्यस्त प्रत्याशियों का भविष्य मंगलवार को मतपेटियों में बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार से फुर्सत मिलने के बाद अब ये प्रत्याशी भगवान के दर पर मत्था टेक कर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। युती टूटने के बाद भाजपा-शिवसेना अपनी दम पर चुनाव लड़ रही है। प्रभाग क्रमांक 222 और 218 में दोनों ही पार्टियों ने दिग्गज उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सभी अब अपनी जीत के लिए मंदिर पर मत्था टेकते नजर आ रहे हैं। शिवसेना उम्मीदवार मिनल जुवाटकर ने कहा कि भगवान मेरे साथ हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़