सरकारी कर्मचारियों के ‘माल’ का पता लगाएंगे प्राइवेट जासूस...?

आबकारी विभाग (Excise Department) को हमेशा से ही मलाईदार विभाग माना जाता है। इस विभाग में आने के लिए कई कर्मचारी अपना ‘जुगाड़’ लगाते रहते हैं। इस विभाग के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को रालेगणसिद्धि में समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ एक बैठक की। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस विभाग में बड़ी मात्रा में करप्शन है। इससे निपटने के लिए अब प्राइवेट जासूसों की मदद ली जायेगी। इन जासूसों की मदद से यह पता लगाया जाएगा कि कर्मचारियों ने अब तक कितना ‘माल’ जमा किया है।

इस संदर्भ में गुरुवार को मुंबई लाइव से बोलते हुए बावनकुले ने कहा कि शिकयत मिली है कि अवैध शराब बिक्री में कुछ अधिकारी भी शामिल हैं, ऐसे लोगों को तुरंत सुधर जाना चाहिए नहीं तो उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जायेगी। जब मुंबई लाइव के संवाददाता ने उनसे प्राइवेट जासूसों के बारे में पूछा तो उन्होंने बयान का गलत मतलब निकालने की बात कही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़