मुंबई - बीएमसी चुनाव में शिवसेना और भाजपा दोनों में से किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया है, जिससे बीएमसी की सत्ता को लेकर हलचल शुरू हो गई है। इसपर प्रदीप म्हापसेकर ने व्यंग्यचित्र बनाया है।