मुंबई में बढ़ेगी खाली जगह

मुंबई - मुंबई के नए विकास प्लान में अब शहर में रहनेवालों के लिए और अधिक खुली जगह मिलेगी। डेवलपमेंट प्लान में 4489 हेक्टर जगह की प्रावधान किया गया था, जिसे अब 4820 हेक्टर स्कावयर कर दिया गया है। जिसके कारण खाली जगहों को बढ़ा कर 3.51स्क्वायर खाली जगह दी गई है।


मुंबई डेवलपमेंट प्लान के लिए 2014-2034 में नागरिको द्वारा दिये गए सलाहों के आधार पर इस डीपी में जरुरी सुधार किये गये है। स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे, सभागृहनेता तृष्णा विश्वासराव, भाजपा गटनेता मनोज कोटक के साथ साथ गौतम चटर्जी, सुधीर घाटे और सुरेश सूर्वे का भी इस समिती में समावेश था।

एफएसआय की गई कम


मुंबई में ज्यादा ये ज्यादा खाली जगह को महत्वता दी गई है। नियोजन समिति के सदस्य और स्थायी समिति के अध्यक्ष यशोधर फणसे ने बताया की वो मुंबई में प्रति व्यक्ति खुली जगह बढ़ाने के लिए कोशिस कर रहे है। नियोजन समिति के बाद अब इस प्रस्ताव को सभागृह में भेजा जाएगा। बताया जा रहा है की आनेवाले दो महीनों में इस प्रस्ताव को पास कर लिया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़