28 शहरों को सीएम का तोहफा, गुरूवार को करेंगे ई-भूमिपूजन

राज्य के शहरों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अमृत और नगरोत्थान अभियान के माध्यम से विविध प्रकल्प शुरू किए जा रहे हैं। इन दोनों अभियान के माध्यम से राज्य के 28 शहरों में 1 हजार 622 करोड़ रुपए के विविध प्रकल्पों का ई-भूमिपूजन शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों गुरुवार 13 अप्रैल सुबह 11.30 बजे वर्षा निवास स्थान पर होगा।

अमृत अभियान के अंतर्गत अंबरनाथ पानी सप्लाई योजना 13.63 करोड़, कुलगांव बदलापुर पानी सप्लाई योजना 17.77 करोड़, नासिक मलनिस्सारण योजना 28.79 करोड़, हिंगणघाट पानी सप्लाई योजना 61.59, इचलकरंजी पानी सप्लाई योजना 68.68 करोड़, अकोला पानी सप्लाई योजना 110.82 करोड़, जलगांव पानी सप्लाई योजना 249.16 करोड़ व यवतमाल पानी सप्लाई योजना फेज-1 व 2 के लिए 276.28 करोड़ ऐसे 8 शहरों के लिए कुल 826.72 करोड़ रुपए के प्रकल्प का ई-भूमिपूजन होना है।
नगरोत्थान अभियान के अंतर्गत 20 शहरों के लिए कुल 794.54 करोड़ रुपए के विविध प्रकल्पों का ई-भूमिपूजन सीएम के हाथों होने जा रहा है। जिससे राज्य के इन शहरों में रहने वाले लोगों को बुनियादी जरूरत पूरी हो सकेगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़