सीएम पर किसके?

मुंबई - राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को बीएमसी मे महापौर पद के लिए उम्मीदवार ना खड़ा करने का एलान किया। साथ ही सीएम ने ये भी एलान किया है की मुंबई में उपलोकायुक्त और एक त्रिसदस्यीय समिति बनाने की घोषणा की। अब एसे में सवाल उठ रहा है की आखिरकार सीएम ने ऐसा एलान किया है। सवाल ये उठ रहा था की देवेंद्र फडणवीस राज्य के सीएम के तौर पर ये फैसला लिया है या बीजेपी के सीएम के तौर पर?

सीएम ने शनिवार को बीएमसी में पारदर्शी की देखभाल के लिए रमानाथ झा, गौतम चटर्जी, शरद काले जैसे पूर्व अधिकारियों की समिति बनाई है। रमानाथ झा के पास बीएमसी विकास प्लानिंग बनाने की जवाबदारी थी।गौतम चटर्जी विकास नियोजन समिति के  सदस्य है। मुंबई के लिए स्वतंत्र उपलोकायुक्त बनाए जाने के बाद बीएमसी पर सीएम ने अपनी पकड़ बनाए रखी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़