संतमित्र गोविंदराव परब चौक का डामरीकरण

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

भायखला - मनसे नगरसेविका समिता नाईक ने शनिवार को प्रभाग क्रमांक 209 संतमित्र गोविंदराव परब चौक के डांबरीकरण का काम शुरु कर दिया है। समिता नाईक के प्रयत्न व नगरसेवक निधी से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है। इस अवसर पर मनसे नेता संजय नाईक व विभागाध्यक्ष विजय लीपारे उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़