महाराष्ट्र विधानसाभ चुनाव के लिए कांग्रेस एनसीपी और सपा में हो सकता है गठबंधन

राज्य में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में एक बार फिर से राजनीति में हलचल तेज हो गए है।  जहां एक ओर कांग्रेस और एनसीपी के नेता शिवसेना और बीजेपी का दामन थाम रहे है तो वही दूसरी ओर नये नये सियासी समीकरण भी बन रहे है। विधानसभा चुनाव में अब कांग्रेस एनसीपी समाजवादी पार्टी का गठबंधन हो सकता है। राज्य में कांग्रेस और समजावादी पार्टी का गठबंधन विधानसभा चुनाव में हो सकता है।  

कुछ सीटें समाजवादी पार्टी को 

अगर कांग्रेस , एनसीपी और समाजवादी पार्टी में  गठबंधन होता है को दोनों ही पार्टियों के कोटे से कुछ सीट समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को दी जा सकता है।  पिछलें विधानसभा समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र के कई जगहों पर उपने उम्मीदवार उतारे थे , लेकिन सिर्फ अबू असीम आजमी को झोड़कर कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया था।  

कांग्रेस और एनसीपी में ही नहीं हुई सीट की बात

हालांकी अभी तक राज्य में कांग्रेस और एनसीपी में ही सीट बंटवारे पर एक राय नहीं बन पाई है।  अभी तक दोनों ही पार्टियों में बैठक का दौर शुरु है। दोनों ही पार्टियों में सीट बंदवारे को लेकर अभी तक कोई भी सहमती नहीं बनी हुई है । वही प्रकाश आंबेडकर की बहुजन वंचित आघाड़ी को भी शामिल करने में अभी कांग्रेस में मतभेद दिख रहे है।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़