योगा के मुद्दे पर कांग्रेस ने करवट बदली

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

योगा के मुद्दे पर कांग्रेस ने अचानक से अपने पैर पीछे ले लिए हैं।  विरोधी दल के नेता प्रवीण छेड़ा ने सोमवार को बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता से मुलाकात कर निवेदन सौंपा। छेड़ा ने स्पष्ट किया कि योगा व सूर्यनमस्कार का हम विरोध नहीं कर रहें हैं। पर इसको स्कूलों में अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए।

बीएमसी ने कुछ दिन पहले ही निर्णय लिया था कि बीएमसी स्कूलों में योगा और सूर्य नमस्कार अनिवार्य हो। जिसका कांग्रेस व सपा ने कड़ा कड़ा विरोध जताया था। दलील दी थी कि भारत में कई जाति संप्रदाय के लोग रहते हैं इसलिए स्कूलों में  योगा और सूर्य नमस्कार लागू नहीं किया जाना  चाहिए। पर अब अचानक से कांग्रेस ने यू टर्न ले लिया है वहीं सपा अभी भी योगा के विरोध में खड़ी है।  

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़