शिवाजी महाराज के जन्मतारीख पर हंगामा

  • सुशांत सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

शिवाजी महाराज के जन्म तारीख पर शुक्रवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर विधानसभा के शितकालिन सत्र में विरोधी पार्टियों के नेताओं ने जमकर हंगामा किया और विधानभवन के वेल में उतर घोषणा बाजी करने लगे।

क्या था पूरा मामला

इचलकरंजी से बीजेपी के विधायक सुरेश हावलणकर ने विधानसभा में कहा था की राज्य में शिवाजी महाराज की दो जयंती मनाई जाती है , जो सही नहीं है। शिवाजी महाराज की एक जयंती होनी चाहिए। शिवाजी महाराज का जन्म8 अप्रेल 1630 को हुआ था, जिसको कुछ शोधकर्ताओ ने संसोधन के बाद कहा था। पॉईंट ऑफ इंफॉर्मेशन के दौरान बोलते हुए सुरेश हावलणकर ने ये बात कही।

जितेंद्र आव्हाड ने किया विरोध

एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इसका विरोध करते हुए कहा की इस मुद्दे पर गलत बोलने का अधिकारी किसी को भी नहीं है। तो वही विरोधको ने हावलणकर की बातों को रिकॉर्ड से निकालने की मांग की।

अगली खबर
अन्य न्यूज़