धड़क कामगार यूनियन का आंदोलन

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - गोरेगांव पूर्व आरे मिल्क कॉलोनी के 350 तबेलों में काम करने वाले 3 हजार तबेला कामगार न्याय से वंचित हैं। इन कामगारों को न्याय दिलाने के मकसद से धड़क कामगार यूनियन ने सोमवार को आजाद मैदान में धरना आंदोलन किया। 

तबेला कामगारों को 15 हजार मासिक वेतन, प्रॉविडेंट फंड और आरोग्य बीमा लागू हो, साथ ही कामगारों का हर साल वेतन बढ़े, बोनस मिले, साप्ताहिक छुट्टी मिले, वेतन भत्ता, ओवर टाइम, 1 लीटर दूध, निवास स्थान की व्यवस्था की मांग का निवेदन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दुग्ध विकास मंत्री महादेव जानकर ने सौंपा है।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़