मौत का ये कैसा मुआवजा...? सिर्फ100 रुपए की डीडी

मुंबई – कुर्ला में सिटी किनारा होटल में घटी दुर्घटना के पीड़ितों को सरकार की तरफ से जो मुआवजा मिला है वह मुआवजा कम, मजाक अधिक है। डेढ़ साल बाद मिले इस मुआवजे की रकम एक लाख रूपये निर्धारित की गयी है जिसके एवज में 100 रूपये की डीडी जारी की गयी है। यह डीडी बुधवार को 8 लोगों को जारी की गयी है जिसे जारी किया है मुख्यमंत्री राहत कोष ने। इस रकम को लेकर वॉचडॉग फाऊंडेशन नाम की एनजीओ ने नाराजगी व्यक्त की है। इस एनजीओ के सदस्य निकोलस डीमेंटो ने कहा कि जिन घरों के युवकों की मृत्यु हुई वे अपने घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे ऐसे लोगों को मात्र एक लाख रूपये मुआवजा देना कहां तक उचित है। निकोलस ने सरकार की तरफ से मुआवजे की रकम को बढाकर 50 लाख रूपये करने की मांग की है। निकोलस ने आगे कहा कि इस दुर्घटना की जांच बेहद ही धीमी गति से चल रही है। अब तक की जांच में केवल पालिका के दो अधिकारियों को आरोपित किया गया है जिनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि 2015 अक्टूबर में कुर्ला के सिटी किनारा होटल में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था जिसमें 8 लोगों की मौत हो गयी थी। मरने वालों में अधिकांश कॉलेज के छात्र थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़