अगला स्टेशन राम मंदिर होगा?

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - पश्चिम रेलवे गोरेगांव व जोगेश्वरी के बीच एक नया स्टेशन बना है जिसे रेलवे ने ओशीवारा नाम दिया है, 27 नवंबर से यह शुरु होने जा रहा है। पर वीर सेना ने मांग कि है कि इस स्टेशन का नामकरण कर इसे राम मंदिर नाम दिया जाए।

वीर सेना के अध्यक्ष निरंजन पाल का कहना है कि इस परिसर में 250 साल पुराना राम मंदिर है। राम मंदिर परिसर के रहिवासी लाईट बिल, आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड पर पता के लिए राम मंदिर का नाम लिखते हैं, जिसके चलते लोगों की मांग है कि इस स्टेशन को राम मंदिर नाम दिया जाए।

साथ ही पाल ने कहा है कि अगर रेलवे ने ओशीवारा का नामकरण कर राम मंदिर नहीं किया तो तीव्र विरोध किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़