डेंगू की रोकथाम।

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गोरेगाव- शिवसेना विधायक और विभाग प्रमुख सुनील प्रभु द्वारा 48 शिवसेना शाखाओं की ओर से डेंगू की जांच की काम पिछलें 4 दिनों से शुरु है। अशोक नगर ,गणेश नगर,रोहिदास नगर ,आजाद नगर जैसे कई इलाकों में शिवसैनिक घर -घर जाकर लोगों की जांच कर रहे है और जरुरत होने पर डॉक्टरो के पास जाने की सलाह भी दे रहे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़