बीएमसी पर भगवा ही लहराएगा - देसाई

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गोरेगांव- आगामी महानगर पालिका चुनाव को लेकर राज्य के उद्योग मंत्री और शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने साफ कह दिया है कि चुनाव में कोई कितना भी दांव पेंच क्यों ना चलाये, बीएमसी पर शिवसेना का ही भगवा ही लहराएगा। गोरेगांव में समाजमंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे देसाई ने कहा कि जोगेश्वरी और गोरेगांव शिवसेना का गढ़ है। यहां पर नगरसेवक, महापौर और विधायक हमेशा कार्य करते रहते हैं। विधायक सुनिल प्रभु ने इस विभाग में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। इसलिए कोई कितना भी धौड़-भाग कर ले लेकिन अगला महापौर भी शिवसेना का ही होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़