चुनाव में हार...सेल्फी प्वाइंट पर वार

दादर - बीएमसी चुनाव की हार के बाद वॉर्ड क्रमांक 191 से मनसे के नगरसेवक संदीप देशपांडे काफी आहत लग रहे है। बीएमसी चुनाव में हार के बाद, उन्हें मनसे गटनेता पद से भी हाथ धोना पड़ेगा। संदीप देशपांडे ने दो साल पहले दादर के शिवाजी पार्क में कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए थे, लेकिन बीएमसी चुनाव 2017 में हार के बाद उन्होंने इन सभी सेल्फी प्वाइंट को बंद करने का फैसला किया है। वॉर्ड क्रमांक 191 महिला आरक्षित होने के कारण इस बार संदीप देशपांडे की पत्नी श्वेता देशपांडे चुनावी मैदान में थी, लेकिन शिवसेना की विशाखा राउत के हाथों उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद संदीप देशपांडे ने इस सेल्फी प्वाइंट को बंद करने का निर्णय लिया है।

पिछलें 2 सालों से 14 फरवरी को शिवाजी पार्क में सेल्फी प्वाइंट बनाई जा रही है। इस साल भी 14 फरवरी को सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जिसे 1 मार्च को निकाल दिया जाएगा। मुंबई में बीएमसी चुनाव में करारी हार मिलने के बाद संदीप देशपांडे ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। सीएसआर में देखभाल के लिए पैसों का इंतजाम हो पाना मुश्किल है, ऐसी जानकारी इस सेल्फी प्वाइंट हटाने के पीछे वजह बताई जा रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़