अब जागी नेता

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

जोगेश्वरी पूर्व - सुभाष रोड रस्तें पर पिछलें कई महिनों से गड्ढा हुआ है। पिछले की महिनों से नगरसेविका उज्वला मोडक से कई बार शिकायत की गई लेकिन उन्होने इस पुर कोई ध्यान नही दिया। बीएमसी चुनाव को करिब आता देख नगरसेविका उज्वला मोडक ने इस रोड की मरम्मत का काम शुरु किया है। 4 दिसंबर को इस रोड की साफ सफाई और डांबरीकरण का कार्य शुरु हुआ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़