'ज्ञानाचे प्रतिक' का विमोचन

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर – महान पुरुष डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर एक आदर्श विद्यार्थी थे। उनके विचारों से युवा को अवगत कराने के मकसद से लेखिका प्रतीक्षा कांबले ने 'ज्ञानाचे प्रतिक' (ज्ञान के प्रतीक) पुस्तक को लिखा है। जिसका विमोचन दादर पश्चिम चैत्यभूमी स्थित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक समिति में सोमवार को भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष भीमराव अंबेडकर के हाथों किया गया। इस अवसर पर बबन कांबले, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुख्य व्यवस्थापक प्रकाश पगारे, उत्तम सदाफुले आदि उपस्थित थे।

इस पुस्तक की कीमत 300 रुपए है, पर 6 मंगलवार महापरिनिर्वाण दिवस के निमित्त यह पुस्तक 250 रुपए में विक्री के लिए रखी जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़