अंबेडकर विचार महोत्सव ने निकाली बाईक रैली

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

दादर – मंगलवार 6 दिसंबर को बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडर विचार महोत्सव समिति ने बाईक रैली निकाली। इस रैली का मुख्य आकर्षण चित्ररथ और उसमें बाबासाहेब अंबेडकर आणि बुद्ध की प्रतिमा कैंडल मार्च, ज्योति को हाथ में लेकर डॉ. आंबेडकर का अभिवादन करने के लिए चैत्यभूमि से निकले सैनिक रहे।

राज्य के कोने कोने से अनुयायी महापरिनिर्वाण के दिन चैत्यभूमि पर हर साल आते हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस साल की व्यवस्था बीएमसी ने बेहद शानदार की। यहां आने वाले हरेक की इच्छा डॉ. अंबेडकर का वंदन करने की होती है। इसके लिए वे कितना भी इंतजार करने के लिए तैयार रहते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़