ठाकरे गुट को मिला 'शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे' नाम, तो वहीं शिंदे गुट को मिला 'बालासाहेबांची शिवसेना'

उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)  समूह को 'उद्धव बालासाहेब ठाकरे' (Uddhav Balasaheb Thackeray) नाम और मशाल (Mashal) चिन्ह मिला है।  ३एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) समूह को बालासाहेबची शिवसेना (Balasaheb chi shivsena) नाम मिला है।  दोनों गुटों की ओर से उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने आज चुनाव आयोग में चुनाव चिह्न और नाम के लिए दस्तावेज जमा किए थे। चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।

दोनों समूहों के नाम पर एक अन्य विकल्प को केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है।  शिवसेना उद्धव ठाकरे को उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम दिया गया है।  इसलिए उन्हें मशाल(Mashal) का प्रतीक दिया गया है।  साथ ही शिंदे समूह को बालासाहेब की शिवसेना का नाम दिया गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़