नगरसेविका शैलजा गिरकर का निधन, आज दोपहर 12 बजे अंतिम संस्कार

कांदिवली के चारकोप इलाके से बीजेपी पार्टी से लगातार पांच बार नगरसेवक का चुनाव जीतनेवाली शैलजा गिरकर का रविवार शाम को निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। शैलजा गिरकर बीजेपी की काफी कद्दावर नेता मानी जाती थी। उन्होने चारकोप से लगातार पांच बार नगरसेवक का चुनाव जीता था। गिरकर मुंबई की पूर्व महापौर भी रह चुकी है। रविवार शाम 7.30 बजे कांदवली के ही ऑस्कर अस्पताल में उन्हे मृत घोषित किया गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता विजय (भाई) गिरकर की पत्नी शैलजा गिरकर ना ही सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं में बल्की अपने वॉर्ड में भी काफी लोकप्रिय थी। बीएमसी में उनकी छवि हमेशा से ही एक साफ सुथरे और लोकनेता के तौर पर रही है। अपने वॉर्ड में महिला जिम शुरु करवानेवाली वह एक मात्र नगरसेविका थी। पिछले बीएमसी चुनाव में वह वॉर्ड क्रमांक 21 से जीतकर आई थी। 1997, 2002, 2007, 2012 और 2017 के बीएमसी चुनाव में उन्होने लगातार अपना दबदबा कायम रखा।

शिक्षण समिती अध्यक्षा और महिला व बालकल्याण समिती अध्यक्षा के तौर पर उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। मौजूदा समय में वह नगरसेवक के साथ साथ स्थायी समिती की सदस्या भी थी।

सोमवार को 12 बजे कांदिवली के डहाणूकरवाड़ी श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें

अगली खबर
अन्य न्यूज़