छगन भुजबल की तबियत खराब, पेट दर्द के बाद केईएम में हुए भर्ती

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में आर्थर रोड जेल में बंद पूर्व PWD मंत्री छगन भुजबल की तबियत खराब होने के बाद उन्हें केईएम अस्पताल में दाखिल कराया गया। अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि पेट में दर्द होने के कारण उन्हें गैस्ट्रोलॉजी विभाग में रखा गया है। डॉक्टरों ने आगे बताया कि उपचार के बाद अब उनकी स्थिति में सुधार आया है।

आपको बात दें कि भुजबल की तबियत पिछले कुछ दिनों से ख़राब चल रही थी। अचानक मंगलवार को उनकी तबियत और बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें जेजे अस्पताल लाया गया। उन्हें वॉर्ड नंबर 43 में रखा गया है।

डॉक्टरों ने भुजबल की अन्न नलिका और अंतड़ियों से संबंधित बीमारी होने की बात कही है। पिछले साल भी भुजबल के स्वास्थ्य में खराबी के चलते उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। 

कोर्ट के आदेश के बाद छगन भुजबल को यहां लाया गया है. अब उनकी स्थिति ठीक है.

डॉ. अविनाश सुपे, डीन, केईएम हॉस्पिटल

अगली खबर
अन्य न्यूज़