सुविधा बनी दुविधा

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

गोरेगांव – बीएमसी ने कुछ साल पहले मुंबई में शहरी सुविधा केंद्र शुरु किया था। पर इस केंद्र की मशीन बंद पड़ने से इस जगह पर बीएमसी गुमास्ता विभाग के कर्मचारी गुमास्ता रिन्यू करने का काम कर रहे हैं। गोरेगांव पूर्व दिंडोशी ऑबेरॉय मॉल के बगल में बीएमसी नगरी सुविधा केंद्र है। इस केंद्र में एक कम्प्यूटर पर नागरिकों को जन्म-मृत्यू का दाखला, संपत्ति कर, पानी का बिल भरना, यात्री अपना इमेल चेक कर सकते थे। पर कंप्यूटर बंद हो जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां आकर लोग परेशान हो जा रहे हैं कि यह शहरी सुविधा केंद्र गुमास्ता में कैसे तब्दील हो गया

अगली खबर
अन्य न्यूज़