विधानसभा पर किसानों का होगा आंदोलन

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • राजनीति

सरकार द्वारा घोषित किये गए राज्य के किसानों को ऋण माफी का ऐलान होने के बाद भी अभी तक किसानों को कर्ज माफी की रकम नहीं दी गई है, जिसके कारण अब इस सरकार के प्रति किसानो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए किसानो ने अब विधानसभा पर आंदोलन करने का फैसला किया है।

राज ठाकरे के सवालों पर शरद पवार का दिल खोल जवाब, मोदी को छोड़ मनमोहन की कि तारीफ !

6 मार्च को नासिक के सीबीएस से किसान ये आंदोलन शुरु करेंगे, जो 12 मार्च को विधानसभा में खत्म होगा।किसान सभा के अध्यक्ष कॉ.अशोक ढवले का कहना है की नासिक से मुंबई किसान 180 किलोमीटर पैदल चलेंगे और विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

राज ठाकरे ने साधा नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली पर निशाना

किसान सभा के सचिव अजित नवले का कहना है की अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों की यह लंबी यात्रा शुरु की जाएगी। इसके साथ ही उन्होने लोगों से अपील भी की है की इस मुद्दे पर काम कर रहे संगठनों को इस आंदोलन में भाग लेना चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़