मुंबई लाइव के स्टिंग ऑपरेशन के बाद एफडीआई का छापा

मंत्रालय परिसर के पास अवैध तरिके से गुटखा और पान मसाला बेचने की खबर मुंबई लाइव के दिखाने के बाद एफडीए ने बुधवार को मंत्रालय परिसर के पास 12 जगहों पर बैठे पान विक्रेताओं पर छापेमार कार्रवाई की। साथ ही एक पान वाले के यहां से विमल पान मसाला, रंजनीगंधा, मिराज गुटखा, सागर गुटखा बड़े पैमाने पर जब्त किया।

यह भी पढ़े- मंत्रालय के बाहर खुलेआम उड़ती कानून की धज्जियां

एफडीए ने गुटखा विक्रेता के खिलाफ फूड सेफ्टी स्टॅंडर्ड एक्ट 2006 के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक असिस्टंट कमिशनर और 5 फूड ऑफिसर की एफएसओ टीम शामिल थी।

यह भी पढ़े- पानमसाला-गुटखा बंदी की ऐशी-की तैशी करनेवालों की खैर नहीं



 "मुंबई लाइव की खबर दिखाने के बाद असिस्टंट कमिशनर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। और बुधवार को 12 जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की गई" - सुरेश अन्नपुरे, एफडीआई सहआयुक्त (अन्न,बृहनमुंबई) 


(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़