मछुआरा और ओबीसी समाज बीजेपी के खिलाफ

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

सीएसटी - पिछलें कई सालों से मछुआरा कृती समिति अपनी मांगो को लेकर संघर्ष कर रही है। पर्ससीन पद्धति से मच्छिमार करने पर मुख्यमंत्री के पाबंदी लगाने के बाद भी अभी तक की जगहों पर पर्ससीन पद्धति से ही मच्छिमार किया जा रहा है।

जिसके कारण पारंपरिक मच्छिमार का व्यवसाय खतरें में पड़ गया है। 12 लाख मच्छिमार व्यवसायियों को अपने रोजी रोटी के लिए भी काँफई संघर्ष करना पड़ रहा है। जिसे कारण आगामी चुनाव में बीजेपी औक रासप को वोट ना करने के निर्णय मच्छिमार कृती समिति और ओबीसी ने लिया है।

मच्छिमार व्यवसाय को बचाने के लिए मच्छिमार कृती समिति राज्यपाल सी. विदयासागर राव और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर मंत्रीमंडल परिसर से महादेव जानकर की हकालपट्टी , इस भ्रष्टाचार पर एसआईटी पर कार्रवाई जैसी मांग भी करेंगे।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़